Mandi ज़िला Himachal Pradesh के मध्य भाग में स्थित है. मंडी को Chhoti Kashi के नाम से भी जाना जाता है. मंडी ज़िला 2 रियासतों सुकेत तथा मंडी रियासत से मिलाकर बना है. मंडी के पूर्व में कुल्लू, पश्चिम में बिलासपुर और हमीरपुर, उत्तर में काँगड़ा तथा दक्षिण में शिमला तथा सोलन ज़िला है.