84 शिवलिंगों वाले महादेव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है मेलिंग गाँव
84 शिवलिंगों वाले महादेव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है मेलिंग गाँव. Mailing Mahadev Mandir में सच्चे मन से मांगी हर मुराद पूरी होती है . भगवान् शिव का पूरा परिवार बस्ता है यहाँ. पास के गाँव में ही गणेश और कार्तिकेय के मंदिर भी हैं. महिलायें Mailing Mahadev के गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करती हैं. वह मंदिर के दरवाजे से ही पूजा करती हैं.
भगवान् शिव की तपोस्थली है मेलिंग
कहा जाता है की भगवान शिव की पत्नी सती के पिता ने एक बहुत बड़ा यज्ञ आयोजित किया. सभी देवी-देवताओं को इस यज्ञ में बुलाया गया. परन्तु भगवान शिव को आमंत्रण नहीं दिया गया. माता सती को यह भगवान शिव का अपमान लगा. उन्होनें उसी हवनकुंड में आत्मदाह कर लिया जिस में यज्ञ किया जाना था. जब भगवान् शिव को इस बात का पता चला उन्होंने अपना रोद्र रूप धारण कर लिया. इसी रोद्र रूप को शांत करने के लिए भगवान् ने मेलिंग को अपनी तपोस्थली बनाया था. मेलिंग महादेव के आस पास बहुत से बिल के पेड़ है. बिल भगवान् शिव को अर्पित किये जाते हैं.
अगर आपके पास Mailing Mahadev Temple के बारे में कोई जानकारी है तो कृपया Comment Section में शेयर करें. आपके सुझाव Samanya Gyan के लिए उपयोगी हैं .